राष्ट्रीय

गौतम अडानी और सीएम ममता बनर्जी की 1 घंटे लंबी मुलाकात, ये रही असली वजह

अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान बैठक में कई प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की गई. खासतौर पर ताजपुर बंदरगाह की मौजूदा स्थिति को लेकर बातचीत की गई. बंगाल सरकार ने इस बंदरगाह को लेकर हाल ही में एक नया टेंडर जारी करने का फैसला लिया था. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में इसी को लेकर अडानी और सीएम ममता के बीच बातचीत हुई है.

अडानी और सीएम ममता की मुलाकात के पीछे के कई कारण बताए जा रहे हैं. हालांकि इस समय सबसे ज्यादा चर्चा ताजपुर बंदरगाह की हो रही है. हाल ही में बंगाल सरकार ने 25,000 रुपये करोड़ की लागत वाले ताजपुर बंदरगाह प्रोजेक्ट के लिए अडाणी ग्रुप के साथ चार साल पुरानी साझेदारी को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही नया टेंडर जारी करने का फैसला किया है.

ताजपुर बंदरगाह को पूर्वी भारत के लिए एक रणनीतिक बुनियादी ढांचा परियोजना माना जा रहा है. इसीलिए बंगाल सरकार समेत अडानी ग्रुप की भी इस पर नजर है. हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार और अडाणी ग्रुप दोनों ने ही इस मुलाकात में हुई चर्चा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

एक घंटे तक चली बातचीत

गौतम अडानी की मुलाकात के बाद और पहले बंगाल सरकार की तरफ से ताजपुर बंदरगाह की स्थिति क्लियर नहीं की गई है. इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ अब तक ये नहीं बताया गया कि अडानी ग्रुप को दिया गया ये टेंडर कैंसिल किया गया है या फिर नहीं. यही कारण है कि इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम ममता और गौतम अडानी के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई है.

पहले भी हो चुकी अडानी और ममता की मुलाकात

गौतम अडानी और सीएम ममता बनर्जी के बीच हुई ये मुलाकात पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच मुलाकात हो चुकी है. साल 2021 में गौतम अडानी और सीएम ममता की मुलाकात हुई थी. इसके बाद ही 2022 में अडानी ‘बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन’ में शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button