उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

गैस लाईन लिकीज होने पर राहत बचाव टीम ने पाया काबू गेल इंडिया लिमिटेड की तरफ से किया गया मोक ड्रिल का आयोजन

डोईवाला: डोईवाला के कुंवा वाला में गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से मोक ड्रिल की गयी, जिसमें स्वास्थ विभाग, उत्तराखंड पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम की कार्यशैली को भी जांचा गया। बता दें कि गेल इंडिया द्वारा हरिद्वार से देहरादून तक गैस पाईप लाईन बिछाई गयी है। ताकि इस लाईन के जरिये घर घर तक गैस पहुंच सके। इन लाइनों में गैस का रिसाव होने से किस तरह घटना भी घटित हो सकती है, इसके लिए राहत बचाव की टीम किस तरह काम करेगी, इसी को लेकर मोक ड्रिल की गयी। मोक ड्रिल की शुरुआत गैस पाइपलाइन के पास की गई, जहां बिना अनुमति के जेसीबी से खुदाई की गई, ओर उससे लाइन लिकीज हो गयी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच राहत कार्यों में जुटी, ओर मौके पर होने वाली दुर्घटनाओं पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button