हरियाणा

चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, नरवाना के घर में लगी आग

जींद : जींद जिले में नरवाना के ढाकल गांव में आज सुबह घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया और मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही, प्रशासन और दमकल विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई। आग बुझने के बाद मकान की छत टूटकर गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह महिला घर पर चाय बनाने के लिए सिलेंडर के पास गई थी, तभी अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्यों ने तुरंत घर से बाहर निकलकर जान बचाई। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को तत्काल मुआवजा और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button