उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

सड़क पर कूड़े का डम्प,फैल रही गंदगी

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर बाजार में पंचायती राज विभाग की लापरवाही के चलते कूड़े का ढेर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है,कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का दो-तीन महिनो से अता पता नहीं है,हम आपको गंदगी का फैला अम्बार दिखा रहे है, जो कि हैरान करने वाला है.आखिर लापरवाह, विभाग, कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार लोगों पर कब होगी कार्यवाही.

आपको बताते चले कि जनपद रुद्रप्रयाग के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर बाजार आजकल कई समस्याओं से जूझ रहा है, हैरानी की बात है कि संबंधित विभागों द्वारा कूड़ा उठाने व साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपया खर्च तो किया जा रहा है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती तस्वीर दिखा रही है, ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है,.यही कूड़ा गधेरों से बहते हुए अलकनंदा नदी में जा रहा है मगर सब मौन है.

स्थानीय व्यापारीयों, युवा छात्रों के साथ साथ आम राहगीरो का कहना है कि सफाई के नाम पर संबंधित संस्थाए बड़े बड़े पोस्टर,स्लोगन तो लगा देती है मगर सफाई पर नजर नही रखती है, घोलतीर बाजार बद्रीनाथ,हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर है,जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही ऐसा कूड़ा जमा हो रहा है तो दूर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति कैसी होगी, यह गंभीर सवाल खड़ा करता है.

Related Articles

Back to top button