टीआईटी कॉलेज भिवानी में गरबा उत्सव का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज़ में मैवरिक सोसाइटी द्वारा भव्य गरबा उत्सव का आयोजन टीआईटी जंक्शन पर किया गया। रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं ने गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरे परिसर को उत्साह और उमंग से भर दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के अंतर्गत फोक डांस, गीत, नाट्य प्रस्तुति और फैशन शो जैसे आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि विद्यार्थियों की कला और रचनात्मकता को भी प्रदर्शित किया। यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ युवाओं में एकता और उत्साह का प्रतीक बना। कॉलेज के निदेशक प्रो. बी.के. बेहरा ने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने तथा उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सतविका, डॉ. मुक्ता, डॉ. रितु, डॉ. अखिल, डॉ. अनिल, डॉ. रोहित, प्रीति सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन आनंदमय पलों, सामूहिक उल्लास और यादगार प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसने सभी के हृदय को आनंद और संतोष से भर दिया।