Life Style

गणपति बप्पा आएं आपके द्वार… गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं

गणेशोत्सव की शुरुआत आज से हो रही है. कई जगहों पर बप्पा के स्वागत के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते है और कुछ लोग घर में बप्पा को लेकर आते हैं, जिसकी तैयार पहले से ही शुरु कर दी जाती है. मुंबई में लालबागचा राजा और जीएसबी सेवा मंडल जैसे पंडाल काफी प्रसिद्ध हैं. वहीं देशभर इस पावन पर्व को बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. रोजाना सुबह और शाम के समय आरती का जाती है. सभी मिलकर भजन-कीर्तन करते हैं. बप्पा को भोग लगाने के लिए तरह-तरह की मिठाइयां और स्वादिष्ट पकवान बनाएं जाते हैं.

गणेश चतुर्थी के पर्व पर एक दूसरे को सभी बप्पा के आगमन के शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी इस पावन पर्व पर अपनों को बप्पा के भक्ति से भरे मैसेज और कोट्स इस अवसर पर दिन भेज सकते हैं. जिसे देखकर सामने वाले को खुशी महसूस हो. बप्पा का आगमन आपकी जिंदगी में लाए खुशियां अपार गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

आपका जीवन खुशियों से भरा हो, आपको हर काम में सफलता मिले, भगवान गणेश जी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे. गणपति बप्पा मोरया!

बप्पा आपके जीवन के सारे विघ्न दूर करें, आपको सफलता, समृद्धि और सुख मिले. गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

बप्पा आपके जीवन में बुद्धि, ज्ञान समृद्धि और सौभाग्य लेकर आएं. गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं!

भगवान गणेश का आगमन आपके जीवन को खुशियों से भर दे, हर दिन हो मंगलमय और सपने होंगे साकार. गणपति बप्पा मोरया!

गणपति बप्पा आएं आपके द्वार, अपने संग लाए सुख-समृद्धि और खुशियां अपार. जय श्री गणेश!

घर-घर में बप्पा का जयकारा गूंजेगा, हर घर में मंगल छाएगा. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

विघ्नहर्ता आएं आपके द्वार, खुशियों से भर जाए आपका संसार, आपको हर काम में मिले सफलता हर बार. गणेश चतुर्थी की ढेरों बधाइयां!

गणपति बप्पा का आशीर्वाद आपके जीवन में बना रहे, आपके सभी संकट दूर हो जाएं. गणपति बप्पा मोरया!

आपका हर दिन हो शुभ और मंगल, आपको हर काम में सफलता मिले. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

भगवान गणेश का वास हो आपके घर में, सदा सुख-शांति और समृद्धि आपके जीवन में बनी रहे. गणपति बप्पा मोरया!मंगल मूर्ति मोरया!

सिद्धि, बुद्धि के दाता श्री गणेश जी आए हैं आपके द्वार, आपका हर सपना पूरा हो जाए. बप्पा आपके जीवन में खुशियां बरसाए. हैप्पी गणेश चतुर्थी!

Related Articles

Back to top button