हरियाणा

ध्यान एव योग से शरीर में प्राण ऊर्जा का होता है निर्माण: शिव रतन गुप्ता

भिवानी (ब्यूरो): अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में एक दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया ढ्ढ आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अपने शिक्षको के साथ योग किया ढ्ढ इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से प्रतिवर्ष 21 जून को किया जाता है ढ्ढ इस मोके पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष  शिव रतन गुप्ता  बतौर ध्यान गुरु योग शिविर में शिरकत की ढ्ढ वही आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य  करतार सिंह जाखड़  ने अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।  शिव रतन गुप्ता  ने योगासन व प्राणायाम के बाद ध्यान का अभ्यास करवाकर बच्चो को योग व ध्यान के प्रति प्रेरित किया । उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से बताया कि निरोग रहने का सबसे सहज उपाय योग एवं ध्यान है ढ्ढ नियमित रूप से योगासन व ध्यान करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है। कार्यक्रम की शुरूआत ऑउम व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। योग शिक्षक अभिषेक ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों का अभ्यास करवाया तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ ने योग शिविर में पधारे सभी मेहमानों एवं अभिवावकों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को योग के प्रति प्रेरित किया । इस मोके पर विद्यालय के शिक्षकगण निखिल, आकांशा, पवन , रोहित , वैशाली, परीक्षा, गरिमा, धीरज , चेष्टा व ममता आदि उपस्थित रहे और योग शिविर में विद्यार्थियों के साथ योगाभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button