हरियाणा

गणपति बाबा सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं : किशन कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय आलू बाजार स्वराज कतली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश भक्त मंडल द्वारा किया जा रहा है मौके पर आशीर्वाद लेने पहुंचे ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष किशन कौशिक ने गणपति बाबा का आशीर्वाद लिया। गणेश भक्त मंडल के प्रधान नरेंद्र गोयल ने प्रधान किशन कौशिक को चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया। कौशिक ने बताया कि जो मन से अपना कार्य गणपति बाबा के सामने रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं । कौशिक ने बताया कि यहां 20 फीट ऊंचा गणपति बाबा का दरबार लगाया जाता है दूर-दूर से बाबा का गुणगान करने के लिए आते हैं। कलाकार रंग बिरंगी झांकियां दिखाकर भक्तों का मन मोह लेते हैं । उन्होंने बताया कि रोजाना प्रसाद वितरण किया जाता है फिर आखिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर उपप्रधान महावीर प्रसाद, कोषाध्यक्ष विजय गर्ग, सचिव नवीन अग्रवाल, शहर सचिव संदीप बाल्टी वाला, कौशिक के साथ एडवोकेट संदीप, राजेश, दिनेश व अमित भोले उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button