मध्यप्रदेश

पत्नी और ससुराल से तंग युवक का इंदौर में सुसाइड, वीडियो में उजागर हुई पूरी कहानी

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक ने वीडियो बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी, सास-ससुर और दो सालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की बात कही थी. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

प्रारंभिक जांच में युवक के आरोपों को गंभीर मानते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी, सास, ससुर और दोनों सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वीडियो में बताए गए सभी बिंदुओं की जांच हो रही है. पुलिस मृतक के परिजनों के भी बयान ले रही है, ताकि प्रताड़ना के दावों की पुष्टि की जा सके.

पत्नी से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड

वहीं फोरेंसिक टीम ने भी वीडियो की जांच की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वीडियो में किसी प्रकार की छेड़छाड़ तो नहीं हुई है. घटना से इलाके में भी दुख और आक्रोश का माहौल है. पड़ोसी और परिचितों ने बताया कि युवक स्वभाव से शांत था और अक्सर अपने निजी मसलों को किसी से साझा नहीं करता था. पुलिस अब पूरे घटनाक्रम को विस्तार से जोड़कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक को किस हद तक प्रताड़ित किया गया था और किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया.

Related Articles

Back to top button