टोकाटाकी से परेशान प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, गिरफ्तार
टोकाटाकी से परेशान होकर एक युवती ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती अपने प्रेमी का मोबाइल लेकर फरार हो गई थी। मामले की जांच करते हुए सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवती को गांव घाटा से काबू कर लिया है।
टोकाटाकी से परेशान होकर एक युवती ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती अपने प्रेमी का मोबाइल लेकर फरार हो गई थी। मामले की जांच करते हुए सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवती को गांव घाटा से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान अशोक विहार निशा उर्फ नीतू के रूप में हुई है और वर्तमान में बहरामपुर में रहती थी।
पुलिस के मुताबिक, 18 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव टीकरी की कच्ची कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मृतक के पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मौके पर आई सीन ऑफ क्राइम टीम सहित एफएसएल टीम ने जांच करके यहां से सबूत एकत्र किए। जांच के बाद पुलिस को पता लगा कि मृतक का नाम विक्की था और वह एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया तो विक्की के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर रंजिश में विक्की की हत्या किए जाने की बात कही।
पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर विक्की की प्रेमिका नीतू को काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक विक्की कच्ची कॉलोनी गांव टीकरी में पेट केयर का काम करता था। नीतू तथा विक्की लगभग 5-6 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। विक्की अब नीतू की जिन्दगी में ज्यादा दखलअंदाजी करने लगा था, जिसके कारण यह विक्की से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी। 17 मई को नीतू, नीतू का भाई तथा विक्की तीनों विक्की के कमरे पर इकट्ठा हुए। नीतू के भाई व विक्की ने शराब का सेवन किया। इसी दौरान विक्की ने नीतू के भाई के सामने नीतू के परिवार बारे गालियां दी। जिस पर विक्की तथा नीतू के भाई के बीच हाथापाई हुई । इसी दौरान नीतू ने घर मे रखे तव्वे से विक्की के गले व सिर पर वार किए जिसके कारण विक्की की मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए नीतू, विक्की का फोन लेकर भाग गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।