Life Style

बर्फ से एलोवेरा तक… मच्छर के काटने पर आजमाएं ये 7 देसी तरीके, जलन खुजली होगी दूर

 हर साल 20 अगस्त को मच्छर दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य है लोगों को मच्छर से होने वाली बीमारियों से सचेत करना और इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना. हर साल देश में मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे केस आते हैं. ये ऐसी बीमारियां है जो मच्छर के काटने से होती हैं और बहुत गंभीर रूप ले सकती हैं. खासतौर पर बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक ज्यादा देखने को मिलता है. सिर्फ गली, मोहल्ले ही नहीं, बल्कि घर के अंदर भी मच्छर पैदा होने लगते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़े तक को परेशान करते हैं.

छोटे से दिखने वाले मच्छर इतनी तेज काटते हैं, जिसके उस जगह पर लाल मोटा निशान पड़ जाता है. कभी-कभी तो इसमें दर्द भी काफी होता है. बच्चों के लिए तो ये निशान काफी खतरनाक भी हो सकता है. इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है. हालांकि, कुछ ऐसी नेचुरल चीजें हैं, जिन्हें मच्छर काटने के बाद अगर निशान पर लगाया जाए तो राहत मिल सकती है. चलिए जानते हैं कि किन-किन चीजों का इस्तेमाल हम मच्छर काटने के बाद कर सकते हैं.

मच्छर काटने के बाद क्या लगाएं?

बर्फ का करें इस्तेमाल- अगर आपको मच्छर काट लें तो तुरंत बर्फ लगाना राहत दिला सकता है. इसके लिए बर्फ का एक टुकड़ा लें उसे किसी कपडें या तौलिया में लपेट लें. इसे मच्छर के काटने वाली जगह पर लगाएं. बर्फ रेडनेस और खुजली को तुरंत कंट्रोल करेगी.

एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल मच्छर काटने के बाद इस्तेमाल करने के लिए सबसे असरदार है. ये इरिटेशन को कम करता है और खुजली से भी राहत दिलाता है. एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरिया और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं, जो खुजली, जलन और रेडनेस को तुरंत कम करते हैं.

शहद भी है यूजफुल- मच्छर काटने पर शहद का इस्तेमाल भी काफी लाभकारी माना जाता है. बस उस जगह पर आपको शहद लगाना है. इसमें एंटी माइक्रोबियल प्रोपर्टीज पाई जाती है, जो इंफेक्शन से राहत दिलाती है.

बेकिंग सोड़ा और पानी- ये घेरलू नुस्खा भी काफी कारगर है. इसके लिए बस आपको बेकिंग सोड़ा को पानी में मिक्स करना है और इसका पेस्ट बनाकर इसे इफेक्टिड एरिया पर लगा लेना है. ये सूजन और खुजली को तुरंत कम करने में मदद करता है.

टी बैग्स का करें इस्तेमाल- सभी जानते हैं कि टी बैग्स आंखों की पफीनेस को कम करने में मददगार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर के काटने पर भी आप टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस ठंडे टी बैग को इफेक्टिड एरिया पर लगा देना है, कुछ देर बाद ही आपको आराम मिल जाएगा.

हल्दी को ऐसे लगाएं- मच्छर के काटने पर हल्दी लगाना भी काफी फायदेमंद है. इसमें नेचुरस हीलिंग एजेंट होते हैं. साथ ही एंटी -इंफ्लामेट्री और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं. हल्दी कई तरह के घाव को भरने में काम आती है. हल्दी को आपको बस इफेक्टिड एरिया पर लगा लेना है और कुछ देर में ही आराम मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button