DCP से वकील तक: बोमन ईरानी के 5 शानदार किरदार, जो हीरो-हीरोइन भी फीके पड़ गए

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 42 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले बोमन की शुरुआत बतौर वेटर हुई. उसके बाद फोटोग्राफर के तौर पर भी काम किया. घर की बेकरी भी संभाली. पर फिल्मों में कदम रखने से पहले वो प्ले करते थे. साल 2003 में उनकी शुरुआत ‘डरना मना है’ से हुई थी. अबतक अपने करियर में कई जबरदस्त फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं जिन फिल्मों ने 700 करोड़ या 400 करोड़ कमाए, उनके बेहतरीन कैरेक्टर्स में से एक बोमन ईरानी का रोल भी रहा है.
बोमन ईरानी ने बेशक देरी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की हो. पर जब कदम रखा, तो जम गए. वो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की लगभग फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. या यूं कहूं कि जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया, उनमें तो रहे ही हैं. दीपिका पादुकोण ही नहीं, उन्हें भी शाहरुख का लकी चार्म कहा जाता है. आइए आज उनके 5 बेहतरीन किरदारों के बारे में आपको बताते हैं.
1. डॉक्टर अस्थाना: शुरुआत ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से नहीं की, तो बात नहीं बनेगी. 2003 में रिलीज हुई पिक्चर में जितना मुन्ना भाई और सर्किट की बात होती है. उतना ही यादगार किरदार डॉक्टर अस्थाना का है, जिसे बोमन ईरानी ने ही निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सख्त प्रोफेसर और डीन की भूमिका निभाई थी. जब भी उनके रोल्स की बात होती है, तो सबसे टॉप पर इस फिल्म का नाम जरूर आता है.
2. वायरस: 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई ‘3 इडियट्स’ हर किसी के दिल के बेहद करीब है. जिसने 395 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पर फिल्म का जो किरदार एकदम फोकस में रहा, वो थे- बोमन ईरानी. पिक्चर में वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ ‘वायरस’ बने थे. जो एक सख्त इंजीनियरिंग कॉलेज का डीन होता है. वो स्टूडेंट्स पर इतना दवाब डालता है कि सब परेशान हो जाते हैं. पर एक्टर के अपने करियर में निभाए सबसे बेहतरीन रोल में से यह भी एक है.
3. वकील राजपाल: इस साल जॉली एलएलबी 3 आई थी. पर शुरुआत पार्ट 1 के साथ हुई थी. जब वकील जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) के सामने तेजिंदर राजपाल आता है. बोमन ईरानी फिल्म में एक महंगे वकील का किरदार निभाते हैं, जो हिट-एंड-रन केस में आरोपी का बचाव करते हैं. लेकिन उन्हें चुनौती देने के लिए सामने जॉली होता है. वकील राजपाल का स्ट्रॉन्ग किरदार ही लीड रोल को बेहतरीन ढंग से पेश कर सका था.
4. डीसीपी डी सिल्वा: शाहरुख खान की DON तो याद ही होगी? यूं तो कोई भुला भी नहीं सकता है. जब बोमन ईरानी डीसीपी डी सिल्वा का किरदार निभाते नजर आए थे. यह दूसरी फिल्म में भी एक अहम कैरेक्टर था. डॉन को पकड़ने के लिए ईमानदार पुलिस ऑफिसर बने डीसीपी डी सिल्वा एक तगड़ी स्ट्रेटजी भी तैयार करते है. हालांकि, इस फिल्म में वो डबल रोल में नजर आए थे, जब खूंखार विलेन वरदान बनकर उतरते हैं.
5.बॉस: आमिर खान की फिल्म PK को दुनियाभर से भर-भरकर प्यार मिला था. पर लीड एक्टर्स के अलावा जो चर्चा में रहे, वो थे- चेरी बाजवा, जो एक पत्रकार का रोल करते दिखे. वो आमिर खान (पीके) के जिंदगी में हुई उन चीजों को कवर करते हैं, जिसके बारे में कोई नहीं जानता.बेशक उनका छोटा रोल था, लेकिन बेहद अहम था.




