बिहार चुनाव में महागठबंधन के भीतर फ्रेंडली फाइट, 8 सीटों पर टकराव — कांग्रेस और VIP के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में करीब 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होने की नौबत को टालने के लिए कांग्रेस और वीआईपी के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख आज समाप्त हो गई.
अब यह तय हो गया है कि महागठबंधन में 8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी. गौड़ाबौराम में राजद ने अपना उम्मीदवार वापस लेने का पत्र तो जारी किया है लेकिन तकनीकी कारणों से यह वापस नहीं हुआ है. यहां भी VIP और राजद दोनों के उम्मीदवार हैं.
ऐसे में जानिए कांग्रेस और वीआईपी के किन तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है.
1. बाबूबरही विधानसभा सीट से VIP ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है. बिंदु गुलाब यादव VIP उम्मीदवार थीं. वहीं राजद के उम्मीदवार अरुण कुशवाहा हैं. अब अरुण कुशवाहा ही महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे.
2. कटिहार के प्राणपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी तौकीर आलम ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब प्राणपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के राजद की इशरत प्रवीण ही उम्मीदवार होंगी.
3. नवादा के वारसलीगंज में कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिंह उर्फ मंटन सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब राजद से अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता ही उम्मीदवार हैं.
गौड़ाबौराम में VIP-RJD दोनों के उम्मीदवार
वहीं, अगर गौड़ाबौराम सीट की बात करें तो यहां पहले आरजेडी ने अफजल अली खान को पार्टी का सिंबल दिया था. मगर बाद में यह सीट वीआईपी के लिए छोड़ दी गई. इसके बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष साहनी को यहां से प्रत्याशी बनाया. मगर अफजल अली ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इसके बाद यहां टकराव की स्थिति बन गई थी. बाद हाई कोर्ट तक पहुंचने की भी हो गई थी. मगर मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब VIP-RJD दोनों के उम्मीदवार यहां से लड़ रहे हैं.




