महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ बिट्स संस्थाओं के अध्यक्ष व पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने देवी सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात पिकी, नेहा, संजना व मोहिनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पार्टी में प्रथम वर्ष की छात्राओं ने विविध प्रस्तुतियों के द्वारा अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। प्रथम वर्ष की छात्रा मीनाक्षी ने मिस फ्रेशर, नीतू यादव ने मिस पर्सनैलिटी व निधि ने मिस टेलेन्ट का खिताब प्राप्त किया। नृत्य में कशिश प्रथम, साक्षी द्वितीय व नैन्सी तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि के के अंगुरा प्रो सेवानिवृत एवं डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान रहे। निर्णायक मंडल का दायित्व डॉ सुधा चौहान, डॉ सरोज बाला एवं डॉ बलवान सिंह जी ने बखूबी निभाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह परमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि किस प्रकार से वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। इस समारोह को सफल बनाने में डॉ नीतू सिमर , डॉ शारदा ,प्रो संजय परमार, प्रो किरण, प्रो प्रिया एवं पुस्तकालय अध्यक्ष मोनिका की विशेष भूमिका रही ।




