टीआईटीएस भिवानी में फ्रेशर्स डे आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल्स एंड साइंसेज के विभिन्न विभागों टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, फैशन एवं अप्रैल इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल केमिस्ट्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों बैच 2025-26 के स्वागत हेतु भव्य एवं रंगारंग फ्रेशर्स डे का आयोजन किया। हर विभाग ने अपने-अपने तरीके से नवागंतुक विद्यार्थियों का अभिनंदन किया तथा सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की। नए छात्रों ने भी गीत, संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित प्रतियोगिताओं में मिस फ्रेशर का खिताब भूमिका को तथा मिस्टर फ्रेशर का खिताब शिवम को मिला। मिस ईव बनीं मोक्षिका और मिस्टर ईव बने रुद्राक्ष। मिस पर्सनैलिटी के रूप में मुस्कान और मिस्टर पर्सनैलिटी के रूप में दीपक को सम्मानित किया। फैशन एंड अपैरल इंजीनियरिंग विभाग में मिस फ्रेशर का ताज युक्ति को तथा मिस्टर फ्रेशर का ताज जसवीर को प्रदान किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में मिस्टर फ्रेशर का सम्मान कृष को और मिस फ्रेशर का सम्मान रिया को दिया। वहीं मिस्टर ईव बने मयंक तथा मिस ईव का खिताब सरस्वती ने जीता। कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों समूह नृत्य, गज़़ल गायन, एकांकी नाटक, फैशन शो और हास्य-व्यंग्य ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। यह आयोजन नवप्रवेशित छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता और उत्साह को पूरी शिद्दत से प्रदर्शित किया। संस्थान के निदेशक प्रो. बी. के. बेहरा ने कहा कि टीआईटी भिवानी सदैव अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हेतु प्रोत्साहित करता है। फ्रेशर्स डे केवल स्वागत समारोह नहीं, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और टीम भावना का सशक्त मंच है। हमें विश्वास है कि 2025-26 बैच के ये विद्यार्थी भविष्य में संस्थान की गौरवमयी परंपरा को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।