वैश्य महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के स्वपोषित विभाग एवं बी कॉम एडेड के छात्र-छात्राओं द्वारा वीरवार को बीबीए, बीसीए, बीकॉम, एमएससी मैथ, एमकॉम, एमएससी कम्प्यूटर साइंस के फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। फ्रेशर पार्टी की शुरूआत प्राचार्य डॉ संजय गोयल,वैश्य महाविद्यालय के स्वपोषित विभाग की निदेशक डॉ. प्रोमिला सुहाग,वैश्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ पवन गुप्ता, द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी हमारे बीच कोई नया व्यक्ति आता है तो हम अपनी संस्कृति और परम्परा के अनुरूप उसका स्वागत करते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वो अपनी क्षमता के अनुसार अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़े। स्वपोषित विभाग की डॉयरेक्टर डॉ. प्रोमिला सुहाग ने अपने संबोधन में कहा कि विधार्थियों को चाहिए की वो अपने भविष्य की नींव मजबूत करने के लिए एकाग्रता के साथ अपना लक्ष्य निर्धारण करते हुए आगे बढ़े। फ्रेशर पार्टी में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका, सुनिधि,पारुल एवं साक्षी ने निभाई। फ्रेशर पार्टी में मंच का सफल संचालन एम एस सी की छात्रा निशा एवं पुनम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।