हरियाणा
94वें शहीदी दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने दी श्रद्धांजलि

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94वें शहीदी दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीदों के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह यादव ने कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशभक्ति के कार्य करने चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। इस अवसर पर रणबीर सांगवान, धर्मपाल ग्रेवाल, बिजेन्द्र कोंट, सुभाष बामला, रामअवतार गुप्ता, प्रकाश धनाना, सुरजभान बामला, रामपाल यादव सुरेश किराड़, सतबीर भैणी, चतर जीता खेड़ी आदि उपस्थित रहे।