रोटरी क्लब व आर्टमिस अस्पताल गुरुग्राम द्वारा लगाया गया फ्री टेस्ट स्वास्थ्य जांच शिविर

भिवानी (ब्यूरो): गणपंतरायं मैटरनिटी एण्ड जनरल अस्पताल में रोटरी क्लब भिवानी एवं आर्टमिस अस्पताल गुरुग्राम के सौजन्य से नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे आर्टमिस अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.कृष्णा सोनी, गुर्दा रोग विशेषक्ष डा.पंकज त्रिपाठी, दर्द रोग विशेषज्ञ डा.कौशिक शर्मा, तथा मघुमेह (डायबिटीज) एण्ड मेडीसन रोग विशेषज्ञ डा.अंश खान ने मरीजों की जांच कर फ्री टेस्ट करवाए। नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच में 60 मरीजो की नि:शुल्क आखो के टैस्ट, ई.सी.जी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,वी.पी,छाती एवं सांस सम्बन्धी जांच, एक्स रे जांच आर्टमिस की हाईटेक बस मे स्थापित स्पेशल लैब द्वारा कि गई। सभी मरीजो की आर्टमिस यूनिक आई डी भी मौके परं नि:शुल्क बनाई गई। स्वास्थ्य शिविर के बारे मे बताते हुए रोट्ररी क्लब के प्रधान नवीन जिंदल व महासचिव डा.वेद प्रकाश व डा.नरेश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करवाना एक अच्छी पहल है। क्लब के प्रधान नवीन जिंदल ने बताया कि हृदय रोग के मरीजो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि हृदयाघात का समय रहते सही इलाज करवा जा सके। डा. वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हदयघात के लक्षण होते हि की जाँच समय परं करवानी चहिए। उन्होने कहा कि हदयघात की जानकारियो के अभाव में रोगी का इलाज समय पर नही हो पाता है। जिसके कारण आगे चलकर रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुक्सान उठाना पड़ता है,डा. नरेश गर्ग ने बताया रोटरी क्लब स्वास्थ्य जागरूकता के लिए फ्री शिविरों का आयोजन समय समय करता रहता है। आज फ्री मेडिकल कैंप में हृदय रोग,डायबिटीज,मेडिसिन, दंर्द सम्बन्धी रोग,,गुर्दा रोग ,न्यूरो रोग,एंडोक्रिनोलॉजी,हड्डी रोग,शुगर, वी.पी बढने,शिशु रोग के मरीजों की जांच कर टेस्ट किए गए। इस अवसर पर डा.एनके गर्ग, डा.सविता अग्रवाल, डा.वेद प्रकाश अग्रवाल, डा.के.सी.काजल, वेद शर्मा,प्रार्चाय डी.पी.कौशिक, अशोक भाटी,सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।