जीएमसी सनराईज द्वारा नि:शुल्क मैडिकल शिविर आयोजित

भिवानी,(ब्यूरो): जीएमसी सनराईज अस्पताल द्वारा यहां राम नगर कालोनी स्थित मंदिर में प्रात: 10 से 2 बजे तक नि:शुल्क मैडिकल शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जीएमसी सनराईज अस्पताल के संचालक डा. एमएल शर्मा ने बताया कि इस मैडिकल शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया विभिन विभिन संस्थाओं द्वारा समय- समय पर कैंप लगाए जाते है, जिसमें नागरिकों को लाभ उठाना चाहिए। जिसमे की बीपी, शुगर वा अन्य जांच बिना किसी शुल्क के की जाती है जिससे कि उनको समय रहते कोई दिक्कत हो तो उसका पता चल सके और अच्छे से इलाज हो सके। डा. शर्मा ने बताया कि गिरीराज जागृति मिशन द्वारा वे समय-समय पर शहर में चिकित्सा शिविरों, पौधा रोपण कार्यक्रम व अन्य धार्मिक गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं। इसी कड़ी में रविवार को यह नि:शुल्क मैडिकल शिविर आयोजित किया गया।