हरियाणा

“‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर फर्जीवाड़ा, हजारों किसानों के नाम से हुई साइबर ठगी: शैलजा

चंडीगढ़ : कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में – भाजपा सरकार के डिजिटल सिस्टम की एक बार फिर पोल तो खुल गई है। भिवानी में मेरी फसल का मेरा ब्यौरा पोर्टल पर साइबर ठगों ने घुसपैठ के कर करीब 7780 किसानों की 1,50,000 का एकड़ से अधिक भूमि के फसल खराबे को या अपने नाम पर दर्ज कर लिया। सिरसा में भी इटें 39,000 एकड़ बाजरे का फर्जी पंजीकरण र्गा किया गया, जबकि वास्तविकता में खेतों में व फसल तक मौजूद नहीं थी। इस फर्जीवाड़े के या जरिए बोनस और मुआवजे के करोड़ों रुपए का दुरुपयोग किया गया।

शैलजा ने कहा कि किसानों की मदद के लिए शुरू की गई ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ और ‘भावांतर भुगतान योजना’ अब भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का अड्डा बन चुकी हैं। भिवानी और सिरसा जिलों में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हुए बड़े फर्जीवाड़े ने भाजपा सरकार की डिजिटल लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। हजारों किसानों की भूमि और फसलों तीन का रिकॉर्ड साइबर ठगों के नाम दर्ज होना यह साबित करता है कि हरियाणा में डेटा सुरक्षा और निगरानी तंत्र पूरी तरह फेल है। कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा करती है।

यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार की डिजिटल इंडिया की बातें महज जुमला साबित हुई हैं, जमीनी स्तर पर न किसानों को सुरक्षा मिली, न पारदर्शिता। कु. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों ही किसानों के विरोध में हैं। अब समय आ गया है कि जनता इस फर्जीवाड़े और लापरवाही के खिलाफ आवाज बुलंद करे।

Related Articles

Back to top button