नारनौल में परिवार के चौथे सदस्य की मौत, मां-बेटे और बाप की पहले हो चुकी थी मौत

नारनौल में फाइनेंसरों से तंग आकर जहर खाने वाली परिवार के चौथे सदस्य की भी मौत हो गई है। इसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा था। सूदखोरों के दवाब ने एक हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया। वहीं, इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये है मामला
बता दें बीते दिन शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ले के रहने वाले करीब 45 वर्षीय आशीष ग्रोवर ने दिल्ली दरवाजा के पास जनरल स्टोर की दुकान थी। आशीष ग्रोवर अपनी पत्नी 43 वर्षीय रूपेंद्र कौर बड़े लड़के 22 वर्षीय गगनदीप और छोटे लड़के 18 वर्षीय शुभदीप उर्फ सोनू को लेकर थार गाड़ी में सवार होकर अटेली की तरफ गया। इस दौरान परिवार ने गाड़ी में जहरीली पदार्थ खा लिया। परिवार को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टर ने रूपेंद्र, सोनू और आशीष की भी मौत हो गई। वहीं, गगनदीप की गंभीर हालत के चलते उनको आगामी उपचार के लिए पीजीआई एस रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां आज यानी मंगलवार दोपहर करीब 1:55 मिनट पर इलाज के दौरान पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया।को उसकी मौत हो गई।
अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
परिवार ने सुसाइड नोट छोड़ आरोप लगाया था कि उन्होंने 2 लोगों से 60 हजार का कर्ज लिया था लेकिन फाइनेंसरों ने मिलकर उसे 15 लाख का बना दिया, जिसकी वसूली के लिए वह जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।