जंगल से दौड़ता हुआ सड़क पर आया तेंदुआ, बाइक सवार पर झपटा, तिरुपति का Video

आंध्र प्रदेश के पवित्र तीर्थ स्थल तिरुपति में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच तेंदुए के बढ़ते खतरे की दहशत है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक तेंदुआ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया. इतना ही नहीं तेंदुआ एक बाइक पर सवार दो युवकों पर झपट पड़ा. ये चौंकाने वाली पूरी घटना शुक्रवार 25 जुलाई की बताई जा रही है. घटना जब हुई उस समय बाइक के पीछे एक कार थी.
उसी कार के डैशकैम में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना देर रात की है. देर रात बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे, तभी अचानक जंगल से निकलकर एक तेंदुआ सड़क पर आया और बाइक सवार युवकों पर हमला करने का प्रयास किया. हाालांकि बाइक सवार युवकों ने सूझबूझ दिखाई.
बाइक सवारों ने किसी तरह बचाई जान
युवकों ने बाइक तेजी से भगाई और किसी तरह से तेंदुए से अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद इलाके में मौजूद भक्त और यात्री डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें तेंदुए को जंगल से अचानक निकलते और बाइक सवार युवकों पर झपटते देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह से तेंदुआ युवकों पर झपटता है, लेकिन बाइक सवार आगे निकल जाते हैं. इसके बाद तेंदुआ जंगल में वापस चला जाता है.
इलाके में तेंदुआ नजर आ जाना नई बात नहीं
तिरुपति और तिरुमाला इलाके में तेंदुआ नजर आ जाना कोई नई बात नहीं है. हाल ही में तिरुपति के अलीपिरी वॉक पाथ पर भी एक तेंदुआ नजर आया था. जिससे श्रद्धालुओं में डर का माहौल बन गया. घटना के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. अब श्रद्धालुओं को सिर्फ ग्रुप में चलने की इजाजत मिल रही है.
टीटीडी और प्रशासन ने इलाके की सुरक्षा बढ़ाई है. साथ ही श्रद्धालुओं से पवित्र रास्ते पर यात्रा करते समय सतर्क रहने की अपील की गई है. वन विभाग भी निगरानी बढ़ाने का प्लान बना रहा है. आने वाले समय में सुरक्षा को लेकर कुछ और उपाय भी किए जा सकते हैं, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा सामने न आएं.