हरियाणा
मुठभेड़ में चार गिरफ्तार, दो आरोपी घायल—विक्रम हत्याकांड का पुलिस खुलासा

पानीपत : पानीपत के मुहाली बबैल गांव रोड पर शनिवार शाम बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार बदमाशों को काबू किया है। बदमाशों के कब्जे से दो असले भी बरामद हुए हैं। घायल दीपक और अक्षय को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।
बता दें चारों बदमाशों ने शुक्रवार को सरेआम 38 वर्षीय वेस्ट कारोबारी की चाकू से गोद कर हत्या की थी। । इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों का ट्रैप लगाया। जिसके बाद बबैल नाके पर गंदा नाला की पुलिया पर बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घेरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।




