जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार; पुलिस ने दो बाइक और एक पिस्टल बरामद की

भिवानी। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत स्पेशल स्टाफ ईशरवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। साथ ही आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई दो बाइक और एक पिस्टल भी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार ने जिले में संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभावी और निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत मंगलवार को स्पेशल स्टाफ ईशरवाल के सहायक उप निरीक्षक जोगिंदर ने शिकायत के आधार पर हिसार के पनिहार निवासी तेजपाल, सुखबीर, सुमेर और मोहिला निवासी दाना उर्फ संदीप को सिवानी से गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता अनिल निवासी मोहिला ने थाना सिवानी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि वह खेती करता है और लगभग चार वर्ष पूर्व उसकी कहासुनी पड़ोसी रॉबिन और रणवीर के साथ हो गई थी जिसका पंचायत द्वारा आपसी समझौता भी हो गया था। इसके बावजूद आरोपी पक्ष शिकायतकर्ता से रंजिश रखता था। सात दिसंबर की शाम को जब शिकायतकर्ता अपने खेत में पानी लगा रहा था उसी दौरान बाइक पर सवार होकर तेजपाल, सुखबीर, दाना उर्फ संदीप और सुमेर वहां पहुंचे। तेजपाल ने शिकायतकर्ता पर पिस्टल तानकर जान से मारने की नीयत से कई बार ट्रिगर दबाया लेकिन किसी कारणवश गोली नहीं चली।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वारदात में प्रयोग की गई दो बाइक और पिस्टल बरामद की गई। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान वारदात के कारणों, हथियारों के स्रोत और अन्य पहलुओं पर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने सभी थाना प्रबंधकों, अपराध शाखा और स्पेशल स्टाफ को निर्देशित किया है कि जिले में संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।




