पूर्व कुलपति ने बेटे पर लगाया गंभीर आरोप, कहा— पीटकर संपत्ति के कागजों पर साइन करवाए और घर से निकाल दिया

इंदौर में कलेक्टर ऑफिस में लगने वाला जनता दरबार इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है एक यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके शख्स की पीड़ा. मंगलवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे. कलेक्टर शिवम वर्मा के दरबार में उन्होंने अपने ही बेटे अमित धाकड़ पर मारपीट, जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.
कलेक्टर शिवम वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे परिवारिक विवाद माना और दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि सुलह नहीं होती, तो पुलिस के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बेटे ने भी लगाए आरोप
वहीं, इस मामले में बेटे अमित धाकड़ ने भी अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि डॉ. धाकड़ ने पोती के साथ मारपीट की थी और घर में कई बार झगड़े की स्थिति बनी. अमित ने प्रशासन को कुछ CCTV फुटेज और वीडियो भी सौंपे हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
डॉ. धाकड़ का आरोप है कि बेटा-बहू उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और फैक्ट्री व कॉलेज के कामकाज में भी अनियमितताएं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेटे ने धोखे से संपत्ति अपने नाम करवाने की कोशिश की और बैंक लोन की किश्तें भी नहीं भरीं.
कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम रोशन राय और एसडीएम रोशन राय ने दोनों पक्षों को तत्काल बुलाकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बयान और दस्तावेज लिए गए हैं, और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.




