एक्सक्लूसिव खबरेंमनोरंजन

पुष्पा के मेकर्स ने क्यों बदला वेब सीरीज का प्लान? फिल्म बनाकर छाप लिए 1230 करोड़

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान उठाया, कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बह गए. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 880 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं मंडे को भारत के कलेक्शन में कमी आई है, पर बावजूद इसके अल्लू अर्जुन के आगे न तो जवान टिक पाया और न ही सनी देओल. पर क्या आप जानते हैं कि अबतक अगर दोनों फिल्मों का कलेक्शन जोड़ लिया जाए, तो 1230 करोड़ रुपये फिल्म कमा चुकी है. अभी इसमें और भी इजाफा होगा.

इसी बीच फिल्म में विलन बने फहाद फासिल ने मेकर्स की प्लानिंग का खुलासा कर दिया है. दरअसल मेकर्स कभी भी पुष्पा को फिल्म की तरह बनाना ही नहीं चाहते थे. उनका पूरा प्लान वेब सीरीज का था, तो क्यों बदला?

विलन बने फहाद फासिल ने क्या कहा?

पुष्पा 1 और पार्ट 2 में अपने परफॉर्मेंस से फहाद फासिल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था. इसी बीच उन्होंने बताया कि, मेकर्स पहले पुष्पा 1 या पुष्पा 2 बनाने का कोई प्लान नहीं कर रहे थे, केवल एक पुष्पा थी. फहाद फासिल ने कहा कि, उन्हें पहले पुलिस स्टेशन का सीन सुनाया गया था, फिर इंटरवल और फिर उनके किरदार का एक हिस्सा. कुल मिलाकर मेकर्स एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाना चाहते थे, जिसकी कोई पहचान नहीं थी और उसे कोई जानता भी नहीं था. पर वो जिंदगी में सबकुछ हासिल करना चाहता है.

Related Articles

Back to top button