फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर फिर एक बार युवा वकीलों को महत्वपूर्ण कानूनी किताब ,, पॉकेट लीगल डायरी एवं पेन वितरण करेंगे ।

फरीदाबाद (ब्यूरो): यूं तो सेक्टर 12 फरीदाबाद लायर्स चेंबर नंबर 382 में हमेशा नित्य नए आयोजन किए जाते रहते हैं इसी कड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर फिर एक बार न्यू 2025 क्रिमिनल मैन्युअल जिसमें कॉपरेटिव चार्ट, लैंडमार्क जजमेंट एवं सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइंस है उनके साथ-साथ एक लीगल पॉकेट डायरी व एक कलम वितरण करेंगे , लीगल पॉकेट डायरी की खासियत है कि यह डायरी साइज में काफी छोटी है और इसके अंदर सारी कानूनी धाराओं के बारे में बताया गया है इसे हर युवा वकील अपने साथ कोर्ट रूम में भी लेकर जा सकता है इससे पहले एडवोकेट एलएन पाराशर अपने चेंबर नंबर 382 से बहुत सारी महत्वपूर्ण कानूनी किताबें वितरण कर चुके हैं इसी कड़ी में कल वह फिर एक महत्वपूर्ण कानूनी किताब युवा वकीलों को वितरण करेंगे, उन्होंने युवा वकीलों से अपील की है कि वह 13 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे उनके चेंबर नंबर 382 से यह कानूनी किताब लीगल डायरी एवं पैन प्राप्त कर सकते हैं, आप सभी को विगत रूप से ज्ञात होगा कि एडवोकेट पाराशर समय-समय पर युवा वकीलों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कानूनी किताब वितरण समारोह का आयोजन करते रहते हैं वह इससे पहले कई बार महत्वपूर्ण कानूनी किताबें वितरण कर चुके हैं एडवोकेट पाराशर समय-समय पर बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी एवं सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण करने का काम हो यह युवा वकीलों एवं बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी एवं सफाई कर्मचारियों के हित में कोई भी योजना हो समय-समय पर करते रहते हैं।