दिल्लीराष्ट्रीय

पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्रवधु की डेढ़ करोड़ की गाड़ी को बाइक ने मारी टक्कर, आगबबूला होकर बाइक सवार को डांटा, तो वायरल हो गया वीडियो

उनकी 1.5 करोड़ की कार में नुकसान हुआ है, इसके बावजूद स्थानीय लोगों को बाइक सवार की सुरक्षा को लेकर चिंता है

राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क । बेंगलुरु । एजेन्सी । पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ex prime minister HD Deve Gowda की बहू HD Deve Gowda daughter-in-law और एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना Bhavani Revani  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस क्लिप में भवानी रेवन्ना एक बाइक सवार को भरा बुला कहती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने उनकी मंहगी कार को टक्कर मार दी थी।

 

वीडियो में भवानी रेवन्ना बाइक सवार से कहती दिख रही हैं कि वह उनकी कार को नुकसान पहुंचाने के बजाय बस के नीचे जाकर मर जाए। इतना ही नहीं वह वहां मौजूद लोगों पर भी अपना गुस्सा निकालती दिख रही हैं। वह कहती हैं कि उनकी कार की कीमत ₹1.5 करोड़ है। वह पूछती है कि उनकी कार में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? इतना ही नहीं भवानी रेवन्ना कहती हैं कि उनकी 1.5 करोड़ की कार में नुकसान हुआ है, इसके बावजूद स्थानीय लोगों को बाइक सवार की सुरक्षा को लेकर चिंता है।

बताया जा रहा है कि जेडीएस नेता भवानी रेवन्ना की कार और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई थी। इसके बाद भवानी रेवन्ना के ड्राइवर मंजूनाथ ने बाइक सवार शिवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक सवार के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 157 के तहत मैसूर जिले के सालिग्राम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button