हरियाणा

भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

भिवानी, (ब्यूरो): जिला भाजपा कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें याद किया। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया और उनके आदर्शों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। विरेन्द्र कौशिक ने बताया कि वाजपेयी जी का योगदान सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र तक सीमित नहीं था। उन्होंने पोखरन-2 परमाणु परीक्षण करके भारत को एक परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कीं, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी। इसके अलावा, उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों को सडक़ मार्ग से जोडऩे का सपना पूरा किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि उन्हें ना सिर्फ अपनी पार्टी बल्कि विपक्षी दलों से भी सम्मान और स्नेह प्राप्त था। इस अवसर पर संदीप श्योराण, रमेश पचेरवाल, रेेखा राघव, राजेश जांगड़ा, केके ग्रोवर, विशाल जीत सिंह, प्रदीप प्रजापति, शालू अरोड़ा, सोनिया अत्री, सुशीला देवी, सुनील डावर, पिंकी नागर, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, अंकित पालवास, सूर्य प्रताप, डा. इतेंद्र अत्री आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button