PoK के पूर्व पीएम का खुलासा: ‘लाल किले से कश्मीर तक किया गया हमला’

दिल्ली के लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच अभी जारी है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.
लाल किले से कश्मीर तक वार की धमकी
वायरल वीडियो में चौधरी अनवारुल हक विधानसभा को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे हैं कि, अगर बलूचिस्तान में खून बहता रहेगा तो हम भारत को लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक जवाब देंगे और हमने दिया भी है. आज भी वे लाशें गिन रहे हैं. हक आगे शाहीन नाम से आतंकियों को संबोधित करते हुए दावा करते हैं कि हथियारबंद आतंकी भारत में घुसे और हमला किया.
उन्होंने पहलगाम में इस साल अप्रैल में हुए आतंकी हमले का भी हवाला दिया. हक के इस भाषण को पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने का खुला प्रमाण बताया जा रहा है. बयान सामने आने के बाद उन्हें हाल ही में पीओके के प्रधानमंत्री पद से अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया.
जांच में JeM मॉड्यूल की पुष्टि
दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसियों ने अब तक यह साफ किया है कि हमला जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मॉड्यूल ने अंजाम दिया था. इस धमाके में अब तक 13 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान कुछ समय के लिए जम्मू-कश्मीर से फोकस हटाकर भारत के अन्य इलाकों में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है. इसके चलते देश की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और नई रणनीति की जरूरत महसूस की जा रही है.
फेक न्यूज, भड़काऊ सामग्री और ISI की भूमिका
जांच एजेंसियां यह भी बता चुकी हैं कि कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट लगातार भारत में फेक न्यूज फैलाकर युवाओं को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान की कुख्यात आईएसआई भारत में एक बड़े पैमाने पर नए मॉड्यूल खड़े करने की कोशिश में है. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठनों की भूमिका उजागर हुई हो. 2008 के मुंबई हमलों में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और इसके पाकिस्तानी हैंडलरों की संलिप्तता दुनिया के सामने साबित हो चुकी है. जैश-ए-मोहम्मद, जिसे मसूद अजहर ने बनाया, भारत पर 2001 संसद हमले से लेकर 2019 पुलवामा हमले तक कई बड़े आतंकी वारदातों के लिए जिम्मेदार रहा है.




