यमुनानगर में पेटीएम के पूर्व कर्मचारी ने दुकानदार का मोबाइल लेकर की धोखाधड़ी, साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार
यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में साइबर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो पहले पेटीएम में अपग्रेड सिस्टम में एजेंट था। उसने पेटीएम के एक ग्राहक की दुकान पर जाकर उनका पेटीएम अपग्रेड करने के बहाने मोबाइल लिया और उसमें से 40 हजार रुपये लोन के रूप में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। जब दुकानदार ने खाते की लंबे समय तक जांच की गई तो पता चला कि यह राशि जगाधरी की एक व्यक्ति ऋतिक मेहता के खाते में ट्रांसफर की गई थी। उस व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि यह राशि नितिन चौहान नाम के व्यक्ति ने अपने अकाउंट में डाली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नितिन चौहान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसने पेटीएम अपग्रेड के बहाने दुकानदार का मोबाइल लेकर उसमें से यह राशि ट्रांसफर कर ली थी। पुलिस ने बताया कि पिछले साल 2023 में अब्दुल रहमान नाम के अक दुकानदार के पास एक अज्ञात युवक आता है। और दुकानदार के पेटीएम बॉक्स को अपग्रेड करने का नाम लेकर उसका मोबाइल ले लेता है। युवक उसके फोन से 40 हजार किसी दुसरे खाते में ट्रांसफर कर लेता है। पुलिस को आरोपी की पहचान नितिन चौहान के रुप में हुई है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक रियासत में भेजा जा रहा है।