जिला के पूर्व खेल अधिकारी जय सिंह ने जीता गोल्ड मैडल
भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी के पूर्व जिला खेल अधिकारी व बाबा भैरूनाथ स्पोट्र्स एसोसिएशन एकेडमी चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुसान के इंचार्ज जय सिंह कालीरामण ने 65 वर्ष की आयु में गोल्ड मेडल जीत कर एक बार फिर न्यू मिनी क्यूबा के नाम से भिवानी का नाम रोशन किया है। 23वी एशियाई मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में चेन्नई में 5 से 9 नवंबर तक आयोजित की जा रही है। कोच जय सिंह कालीरामण ने आज पहले ही दिन भिवानी का नाम रोशन करते हुए शॉट फिट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।
बता दे की भिवानी जिला खिलाडिय़ों की खान है। चाहे बच्चा हो, युवा हो या बूढा खेलों में हर आयु वर्ग में एक मिसाल कायम जिला भिवानी कर रहा है। पूर्व जिला खेल अधिकारी जयसिंह कालीरामण का गांव बुसान है। उनकी जीत से गांव व जिला में खुशी का माहौल बना हुआ है। जयसिंह को बाबा पूर्ण नाथ, खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के युवा को उनसे प्रेरणा लेकर नेश से दूर रहना चाहिए तथा खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लेकर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।




