हरियाणा

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की टिकट घोषणा पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कहा- कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी जल्द करेगी टिकट घोषित

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे हॉट सीट रोहतक पर कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने रोहतक की सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा ये कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है।

रोहतक (दीपक भारद्वाज)लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे हॉट सीट रोहतक पर कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने रोहतक की सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा ये कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तो दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ेंगे।

भूपेंद्र हुड्डा ने खुद के चुनाव लड़ने पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं, इसलिए लोकसभा का चुनाव नहीं लडेंगे। लेकिन कुमारी शैलजा और सुरजेवाला चुनाव लड़ेगें, क्योंकि वो सीनियर नेता है। हुड्डा ने कहा कि अगर वो चुनाव लड़ते है तो उन्हें खुशी होगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि एक या दो दिन के अंदर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें उम्मीद है कि प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक एजेंसियों का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की 10 सीटों पर विजई होगी और उनके लिए कोई चुनौती नहीं है।

Related Articles

Back to top button