हरियाणा

प्राचीन शिव मंदिर सेवा समिति ने चलाया पौधा रोपण अभियान

कोसली, (ब्यूरो): प्राचीन शिव मंदिर सेवा समिति कोसली के सौजन्य से शिव मंदिर के पीछे वाटर सप्लाई की दीवार तक तार बंदी करके लगभग 100 फलदार व छायादार जैसे पीपल,नीम, निम्बू मौसमी, जामुन, करौंदा, अर्जुन व कदम आदि के पेड़ जनकल्याण के लिए लगाए।समिति प्रधान लाल सिंह यदावव होशियार सिंह लम्बरदार ने कहा कि मौजूदा दौर में देश ही नही पूरा विश्व प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है। इस कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है और इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में पौधा लगाना और उसे बचाना समय की मांग है। पौधारोपण कर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है। पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है.लोगों को जागरूक होकर अपने घर के आसपास,विद्यालय, महाविद्यालय परिसर में एवं खेतों में पौधारोपण करना चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.ऐसे अभियान में हर नागरिकों की हिस्सेदारी होनी चाहिये। इस दौरान उन्होंने पौधे लगाने के साथ ही पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा मानवता के हित में पौधरोपण जरूरी है। समिति का यह अभियान जारी रहेग। इस दौरान भीम सिंह, अजय मास्टर, विक्की भाई, हरीश, बिक्रम सिंह, नरेंद्र पीटीआई, राजेश कुमार, गौरव, केतन राव,यश यादव आदि समिति सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button