उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

कोकीन के साथ छह दिन तक होटल में ठहरी विदेशी महिला, पुलिस को नहीं लगी खबर; होटल मालि‍क पर केस

देहरादून: कोकीन के साथ गिरफ्तार विदेशी महिला छह दिन त्यागी रोड स्थित होटल इनविटेशन में ठहरी थी, लेकिन होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। इस मामले में होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

12 मार्च को राजपुर थाना पुलिस ने युगांडा निवासी सन्यू दियानाह को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब विदेशी महिला का ट्रैक रिकॉर्ड देखा तो पता चला कि वह छह मार्च से होटल इनविटेशन में ठहरी थी।

नियमानुसार यदि कोई विदेशी किसी होटल में ठहरता है तो इसकी सूचना 24 घण्टे के अंदर पुलिस को देनी जरूरी है। शहर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया ने होटल संचालक कुलदीप आहूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button