गांव में विकास के लिए ग्रामीण करें निगरानी कमेटियों का गठन: सांसद चौधरी
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा प्रदेश की सालों पुरानी नहरों का नवीनीकरण करवाया जाएगा, जिसमें जुई माइनर के नवीनीकरण पर 10 करोड रुपए खर्च होंगे

तोशाम, (वीरेन्द्र): राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने शनिवार को तोशाम हल्के के विभिन्न गांवों में जनसमस्याएं सुनते हुए करोड़ों रुपए की अनेक विकासपरक योजनाओं की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव में विकास कार्यों की निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन करें ताकि निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग हो सके। किरण चौधरी ने चंदावास, बाबरवास, जुई कलां, जुई बिचली, जुई खुर्द, आजाद नगर, खैरपुरा, नंगला तथा पात्थरवाली गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया और जन समस्याएं सुनते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों घोषणाएं की।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए किरण चौधरी ने कहा कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा प्रदेश की सालों पुरानी नहरों का नवीनीकरण करवाया जाएगा, जिसमें जुई माइनर के नवीनीकरण पर 10 करोड रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल की किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि गांव जुई खुर्द में पेयजल पाइप लाइन डाली जाएगी और एक नए वॉटर टैंक का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर 4 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार से आजाद नगर में जलकर का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर 4 करोड रुपए खर्च होंगे। विकास कार्यों की घोषणा करते हुए राज्यसभा सांसद चौधरी ने कहा कि गांव खारियावास माइनर से चंदावास और झुंडावास तक खेतों में पानी पहुंचाने के लिए नालों का निर्माण करवाया जाएगा। इस कार्य पर एक करोड़ 34 लाख रुपए खर्च होंगे, इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इस दौरान चेयरमैन शीशराम गोलागढ़, चेयरमैन प्रदीप, अमरसिंह हालुवास, कृष्ण लेघां, परमजीत मड्डू, जयसिंह वाल्मीकि, सुनील शास्त्री समेत अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।