हलवासिया में स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन फुटबॉल ग्राउंड की सफाई
भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में चल रहे स्वच्छता अभियान पखवाड़े के दूसरे दिन शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने फुटबॉल ग्राउंड की सफाई का कार्य किया। इस अवसर पर कक्षा आठवीं ए, कक्षा नवम् बी व कक्षा बारहवीं ए के विद्यार्थियों ने मिलकर मैदान की सफाई की और वहाँ फैले कचरे को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया।स्वच्छता अभियान के दौरान प्राचार्य विमलेश आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान हमारी दिनचर्या और स्वास्थ्य का आधार हैं, इसलिए इनकी स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है। विद्यार्थियों ने स्वच्छ खेल मैदान स्वस्थ खिलाड़ी के नारे लगाकर सबको प्रेरित किया।विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत व उप प्राचार्य दीपक वशिष्ठ ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा जताई कि स्वच्छता अभियान पखवाड़ा समाज में सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग मुख्य एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग, मनोज शर्मा, नरेश मेहता, बिंदु वर्मा, शालिनी,पूनम तंवर व किरण मखीजा इत्यादि शिक्षकों का भी सक्रिय योगदान रहा।




