नवरात्रि से पहले अपनाएं ये आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

आपको अगर बहुत ही डार्क और रिच मेहंदी पसंद है तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. ये ब्राइडल मेहंदी काफी अच्छी लगेगी. दोनों ही हथेलियों पर लगे डिजाइन को हथेली के कॉर्नर पर हाफ सर्कल के साथ शुरू किया गया है और फिर छोटे फूल-पत्तियां बनाकर बाकी जगह को फिल कर दिया गया है, जिससे काफी थिक डिजाइन बना है.
बैक हैंड में अब लाइटवेट मेहंदी डिजाइन ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इन्हें लगाना भी आसान होता है और टाइम टेकिंग भी कम होता है. इन दोनों डिजाइनों में सिंपल चेन और फूल-पत्तियों के साथ अम्बी के डिजाइन हैं. अगर आपने मेहंदी की ट्रेनिंग नहीं भी ली है तब भी आप इन दोनों डिजाइन को आसानी से लगा लेंगी.
बैक हैंड के लिए आप इन दो मेहंदी डिजाइन को भी देख सकती हैं. एक हाथ में वन साइड डिजाइन है, जिसमें बड़े फूलों को थिक बनाया गया है और उसके आसपास छोटी-छोटी फूल, पत्तियां, राउंड शेप, डॉट से डिजाइन क्रिएट किया गया है. दूसरे हाथ में थंब की तरह हाफ कर्व बनाकर वहीं से सारे फ्लॉवर्स से चेन के डिजाइन क्रिएट करके फिंगर से कनेक्ट किया गया है.
बैक हैंड में अगर आपको हैवी डिजाइन चाहिए तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. सबसे पहल फ्लॉवर बनाकर शुरुआत करें. इसके बाद दोनों साइड में अम्बी बनाकर बाकी डिजाइन को भी एक के बाद एक पैटर्न क्रिएट करके कंप्लीट करें जो काफी सिंपल तरीके से बनाए गए हैं.
हथेलियों पर सिंपल डिजाइन क्रिएट करना है तो इससे आइडिया लिया जा सकता है. एक हथेली में सिंपल मांडला बनाया गया है तो वहीं दूसरी हथेली में कर्व से एक के ऊपर एक ग्रिड बनाकर उसमें चेक, लाइनिंग से डिजाइन फिल किया गया है साथ ही कुछ अम्बी और फूलों से डिजाइन को कंप्लीट किया गया है.
ये मेहंदी डिजाइन भी काफी रिच है. जिसमें फूल पत्तियों को डार्क आउटलाइन के साथ हाइलाइट किया गया है. इस तरह की मेहंदी रचने के बाद काफी खूबसूरत दिखती है. आप अपनी हथेली में नाम की जगह हैप्पी नवरात्रि भी लिख सकती हैं.




