हरियाणा

लोकगायक नरेश पाहसौर के छोटे भाई का निधन

म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन ने जताया शोक

भिवानी, (ब्यूरो): गांव पाहसौर निवासी हरियाणवी लोकगायक नरेश पाहसौर के छोटे भाई हरियाणा पुलिस में कार्यरत एसएचओ रामनिवास शर्मा के निधन पर म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के सदस्यों ने शोक जताया। शोक जताते हुए संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने कहा कि रामनिवास शर्मा हरियाणा पुलिस के एक ईमानदार व निष्ठावान अधिकारी थे। उनके निधन से समाज को भारी क्षति पहुंची है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिव्यंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। शोक जताने वालों में अशोक मरीची सिरसा, सुनील शर्मा उमरावत, डा. सुरेन्द्र कादियान, धर्मवीर नागर, मा. रविन्द्र शर्मा बास, मनजीत पाहसौर, पुष्कर पाहसौर, जयसिंह रोहिल्ला बादली समेत संगठन के सभी सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button