हरियाणा

लोकगायक कप्तान बिशानिया को किया सम्मानित

भिवानी,(ब्यूरो): म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के दिल्ली प्रमुख एवं हरियाणा संस्कृति गौरव अवार्डी हरियाणवी लोकगायक कप्तान सिंह बिशानिया को शहीद जाट मेहर सिंह ट्रस्ट द्वारा रोहतक में शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम के तहत उनके द्वारा प्रस्तुत की गई देशभक्ति रागनियों से प्रेरित होकर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि एडवोकेट राजबीर सिंह, ट्रस्ट के प्रधान कैप्टन सतपाल नरवाल, उमेद सिंह, सन्नी दहिया, करतार सिंह, सतबीर बरोना, मा. रोहताश लाठर आदि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ट्रस्ट के प्रधान कैप्टन सतपाल नरवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। जिसमें हमारे शहीदों के बारे में आन वाली पीढ़ीयों को गायन के माध्यम से कलाकार अपनी कला के माध्यम से शहीदों द्वारा देश की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान व देशभक्ति का जज्बा व जुनुन युवाओं में जागे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने कप्तान सिंह बिशानिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे ऐसे-ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें तथा युवाओं को देशभक्तों के जीवन से अवगत करवाएं। कार्यक्रम में सुरेश निंदाना, कोमल चौधरी, मनीषा दादरी, राजेश हाथी, जोगिन्दर मलिक, दलपत ठाकरान आदि कलाकारों ने देशभक्ति की रागनियां प्रस्तुत की।

Related Articles

Back to top button