उत्तर प्रदेश

लखनऊ समेत कई जिलों में कोहरा और हल्की ठंड, जानें आज का मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 6 नवंबर को सुबह-शाम बहुत ठंड नहीं महसूस होगी लेकिन रात में तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा. दिन में धूप संभव है. मगर, हल्की धुंध बनी रह सकती है. दोपहर तक तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. राज्य के अन्य जिलों के मौसम की बात करें तो कानपुर में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है. दिन में तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. सुबह-शाम में ठंड हल्की और रात को तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा.

आम लोगों के लिए सुझाव

दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. लिहाजा हल्के कपड़े पहने रहें. सुबह-शाम और रात में हल्की ठंड महसूस हो सकती है, इसलिए हल्की जैकेट या स्वेटर साथ रखें. धुंध की संभावना है. इसलिए सुबह विजिबिलिटी कम हो सकती है. इसे देखते हुए बाहर निकलते समय वाहन चालक सावधान रहें. धूप में निकलते समय सनस्क्रीन या छाता उपयोगी रहेगा. अपने शहर का आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

किसानों के लिए सुझाव

किसानों के लिए सुझाव है, खेतों में सिंचाई की जरूरत फिलहाल ज्यादा नहीं होगी. मगर, मिट्टी की नमी बनाए रखें. अगर रबी फसल की तैयारी शुरू की है तो मिट्टी का तापमान व नमी जांच लें. धुंध की स्थिति में सुबह-शाम में धूप कम मिल सकती है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि पौधों को पर्याप्त धूप मिल सके.

Related Articles

Back to top button