कोहरे का असर उड़ानों पर, मुंबई-कोलकाता रूट की फ्लाइट्स घंटों हुईं लेट

अगर इन दिनों आप लखनऊ से कहीं फ्लाइट पकड़ने का प्लान बना रहे हैं तो पहले चारबाग स्टेशन की टिकट चेक कर लीजिए. क्योंकि अमौसी एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते एक बार फिर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. शुक्रवार को 4 फ्लाइट्स पूरी तरह कैंसिल कर दी गईं और 6 से ज्यादा उड़ानें 35 मिनट से लेकर ढाई घंटे तक लेट हो गईं. सबसे बुरा हाल मुंबई और कोलकाता रूट का रहा.
मौसम और ऑपरेशनल कारणों के चलते जो उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. उनमें इंडिगो की लखनऊ-मुंबई रूट पर चलने वाली फ्लाइट 6E 2441 और लखनऊ-कोलकाता रूट की फ्लाइट 6E 595 शामिल है. इसके अलावा कोलकाता से लखनऊ आने वाली 6E 6139 और मुंबई से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली 6E 2442 उड़ान भी रद्द कर दी गई. इन उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
कैंसिल हुईं ये फ्लाइटें
इसके अलावा आज कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से काफी देरी से भी रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो 6E 6615 करीब 35 मिनट लेट रही, जबकि लखनऊजयपुर रूट की 6E 7027 उड़ान लगभग 50 मिनट की देरी से चली. सबसे ज्यादा देरी लखनऊ से अबूधाबी जाने वाली इंडिगो 6E 1415 में हुई, जो अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे से ज्यादा देरी से रवाना हुई.
घंटों लेट हुईं फ्लाइट्स
दिलचस्प बात ये है कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी में कैट-III B लैंडिंग सिस्टम लगा हुआ है. यानी तकनीकी रूप से जीरो विजिबिलिटी में भी लैंडिंग हो सकती है, लेकिन इसके बावजूद एयरप्लेन जमीन पर ही खड़े हुए हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हमारे यहां कैट-III B है, लेकिन ये सुविधा नहीं है, जिससे पायलट कैट-III B लैंडिंग के लिए ट्रेंड नहीं हैं. नतीजा कोहरा पड़ा नहीं कि पूरी चेन प्रभावित हो जाती है. पिछले 15 दिनों से ये सिलसिला चल रहा है. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ज्यादातर फ्लाइट्स या तो कैंसिल हो रही हैं या घंटों लेट हो रही हैं.




