सड़कों पर जलजला, स्विमिंग पूल में बदला अंडरपास, डूबी कार…चालक ने कूद कर बचाई जान
सोनीपत: आज दिल्ली एनसीआर में मेघा झमाझम बरस रहे हैं और लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन यह बरसात अब स्थानीय लोगों के लिए आफत बनती हुई नजर आ रही है सोनीपत में बरसात से गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन सड़कें लबालब पानी से भरी है, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोनीपत गोहाना को जोड़ने वाला शनि मंदिर रेलवे अंडर पास स्विमिंग पूल का रूप धारण कर चुका है, जिसमें एक कार फंस गई तो कार चालक ने कूदकर जान बचाई। शहर के मुख्य चौक चौराहे भी पानी से लबालब भरे हैं।
स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी इस बरसात के बाद नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को जमकर कोसा है। दुकानदारों का कहना है कि हर साल वादा किया जाता है कि पानी नहीं भरने दिया जाएगा, लेकिन हर साल की तरह पानी भर रहा है। दुकानों में पानी भर जाता है, लेकिन अधिकारी अपने दफ्तरों से नहीं निकलते।