हरियाणा

पांच हजार का इनामी आरोपी हत्या के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा

भिवानी। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत जिला पुलिस ने वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी अभियान के तहत सीआईए स्टाफ द्वितीय भिवानी की टीम ने हत्या के मामले में 5,000 रुपये के इनामी अपराधी सुकरपाल निवासी फाजलपुर मिलोनी, बागपत (उत्तर प्रदेश) को वीरवार को दबोच लिया। यह कार्रवाई उप निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में की गई।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने जिले में दर्ज मामलों के फरार व वांछित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इन निर्देशों की अनुपालना करते हुए सीआईए-2 की टीम ने सुकरपाल को 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। इस मामले में पांच जुलाई 2024 को तोशाम थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके पति सुरेंद्र सिंह निवासी ईशरवाल की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शिकायत के आधार पर थाना तोशाम में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी सुकरपाल को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। शुक्रवार को दोबारा अदालत में पेश किया गया जहांसे उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश जारी किए गए।

Related Articles

Back to top button