हरियाणा

मात्र दिन घंटे में की लूट व फायरिंग की पांच घटनाएं

रिट्ज का हुआ एक्सीडेंट, फिर बाइकों पर भाग निकले, एसोसिएशन ने जताई चिंता

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । हिसार । पुलिस की कार्यप्रणाली को धत्ता बताते हुए अज्ञात लुटेरों ने मंगलवार को जिले में तीन पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात कर डाली। मामले सामने आने के बाद पुलिस ने बीटी करवाकर चुस्ती दिखाई लेकिन तब तक आरोपित फरार हो गए।

एक जगह पर लूटपाट करके भागते समय आरोपितों की रिट्ज गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिस पर वे उस गाड़ी को वहीं पर छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि मात्र तीन घंटों में लूट व फायरिंग की पांच वारदातें हुई। छह अपराधी पहले रिट्ज कार में थे लेकिन एक्सीडेंट के बाद दो छीनी हुई काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एचआर22जी-5027 व एचआर22के-2607 पर भाग गए। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने वारदात स्थलों का दौरा किया और पुलिस टीमों को आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को सफेद रंग की रिट्ज कार में सवार अज्ञात लुटेरे किसान पेट्रोल पंप धीरनवास में पहुंचे। पंप मालिक अमन बजाज के अनुसार इस रिट्ज गाड़ी में चार-पांच युवक आए। दो युवकों के हाथ में रिवाल्वर थे। बताया जा रहा है कि यहां पर पेट्रोल पंप के ऑफिस से रिवाल्वर की नोक पर वे लगभग दो लाख की नकदी व सेल्समैनौ के तीन मोबाइल फोन लूट कर ले गए। बताया जा रहा है कि लूट के बाद वे बालसमंद गांव की तरफ भाग निकले। बताया जा रहा है कि इन्हीं युवकों ने खारिया पेट्रोल पंप पर भी लूट की वारदात की है।

इस घटना के बाद देर सायं अज्ञात युवकों ने पंचगामी एग्रो फिलिंग स्टेशन (इंडियन ऑयल) गांव पाबड़ा के पेट्रोल पंप पर भी दस्तक दे दी। पांच युवक रिट्ज गाड़ी में सवार होकर गांव बालक की तरफ से आए और उन्होंने गाड़ी में 1510 रुपए का तेल डलवाया। पंप पर मौजूद जोगिंद्र को तेल के पैसे दिए और इस दौरान उनमें से चार युवक गाड़ी से नीचे उतर गए। उनमें से दो युवकों ने पंप पर मौजूद पाबड़ा निवासी नरेश व सेंतली निवासी जोगिंद्र वासी गांव सेंतली पर पिस्टल लगाकर कर कहा कि जो भी पैसे हैं, हमें दो। इसके पश्चात पंप के कार्यालय में दोनों कैशियरों को लेकर साथ अंदर घुसे और लगभग एक लाख रुपये लेकर गाड़ी में बैठकर चल पड़े। बताया जा रहा है कि पंचग्राम एग्रो से लूट करके भागते समय इनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद वे गाड़ी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए।घटना के समय पेट्रोल पंप का मालिक बरवाला निवासी रूपेंद्र मलिक पंप के कार्यालय से थोड़ा दूरी पर था जो बाद में अंदर आ गया। लूट करने के पश्चात लुटेरे यहां से फरार हो गए।

उधर, पुलिस का कहना है कि तीन पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात हुई है। वारदात करने वाले आरोपियों को पहचान की जा चुकी है। सीमावर्ती जिलों की पुलिस को सूचित किया जा चुका है। पुलिस टीमें आरोपितों का पीछा कर रही है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सभी वारदात स्थलों का निरीक्षण किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने पेट्रोल पंपों पर हो रही लूटपाट की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button