हरियाणा

पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

भिवानी, (ब्यूरो): एससीईआरटी गुरुग्राम के निर्देशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ में भिवानी डाईट इंचार्ज मोनिका के निदेर्शन में टीजीटी सामाजिक विज्ञान के 34 सरकारी शिक्षकों तथा पीजीटी कंप्यूटर साइंस के 16 प्रवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में मंजीत कुमार, मनीष कुमार, गौरव दलाल एवं संगीता देवी द्वारा विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रायोगिक एवं गतिविधि-आधारित प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के विद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों की विषयगत दक्षता, आईसीटी कौशल तथा कक्षा-कक्ष में प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों को कम्प्यूटर साइंस के नवीन पाठ्यविषय, कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग की बुनियादी एवं उन्नत अवधारणाओं, डिजिटल सामग्री निर्माण, ई-लर्निंग प्लेटफार्मों के उपयोग तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें शिक्षकों को छात्र-केन्द्रित अध्यापन पद्धतियों, प्रोजेक्ट-आधारित अधिगम तथा ऑनलाइन/ब्लेंडेड लर्निंग की रणनीतियों से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभागियों के साथ अनुभव-साझा, समूह-चर्चा, प्रेजेंटेशन तथा हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण को इंटरएक्टिव एवं उपयोगी बनाया। डाइट भिवानी की प्रभारी मोनिका, प्रवक्ता विवेक कुमार एवं प्रवक्ता नीरज कुमार पूरे प्रशिक्षण के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की योजना, संचालन एवं अनुश्रवण में महत्त्वपूर्ण समन्वयकारी भूमिका निभाई। समापन सत्र में उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण में सीखी गई तकनीकों एवं रणनीतियों को अपने-अपने विद्यालयों में लागू करने तथा विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button