हरियाणा

गर्भवती महिला की पांच रक्तदाताओ ने रक्तदान कर बचाई जान

भिवानी, (ब्यूरो): रक्त ही एक मात्र ऐसा जीवनदायिनी पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री मे नहीं हो सकता। रक्त की कमी को स्वैच्छिक रक्तदाताओ दवारा बढ़चढ़ कर रक्तदान करने से ही पूरा किया जा सकता है। यदि हमारे रक्त की एक बूंद से किसी की जिंदगी बच जाए तो इससे बडा पुण्य का काम का काम कोई ओर नहीं हो सकता।ये जानकारी देते हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि आज एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला के लिए पांच यूनिट बी पोजटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत हुई तो इस अवसर पर राहुल ने 24वी बार , संदीप कुमार पहली बार ,अशोक कुमार दूसरी बार नवदीप दूसरी बार, व अजय कुमार ने सातवी वी बार रक्तदान कर जान बचाई । इस अवसर पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया छोटी काशी भिवानी के रक्तदाता ये संकल्प ले की किसी भी अनजान के लिए ब्लड की जरूरत पड़े तो सभी रक्तदाता हमेशा की तैयार रहे। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन सतीश कुमार ,अजय कुमार,अमरजीत सिंह ,कविता लाखलान ने पांचो रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया है ।

Related Articles

Back to top button