हरियाणा

अभियान टीबी मुक्त हरियाणा के दृष्टिकोण को साकार करने का कार्य करेगा : एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा

100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर एडीसी ने ली समीक्षा बैठक

नारनौल(ब्यूरो): 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान” मुख्यमंत्री के टीबी मुक्त हरियाणा के दृष्टिकोण को साकार करने का कार्य करेगा। ऐसे में सभी चिकित्सा अधिकारी इस अभियान को केवल एक ड्यूटी ना समझते हुए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने आज लघु सचिवालय में इस अभियान की समीक्षा बैठक में दिए।
एडीसी ने बताया कि यह अभियान प्रदेश स्तर पर 7 दिसंबर से शुरू हुआ था। हरियाणा सरकार ने दिसंबर 2025 तक टीबी को प्रदेश से खत्म करने का लक्ष्य बनाया है।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च-2025 तक चलने वाले इस कैंपेन के दौरान टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला कारावास, शहर व ज़िले के हर गांव में जाकर टीबी मरीजों की पहचान करते हुए टीबी युक्त मरीजों को सरकार की योजना के तहत सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को सरकार इलाज चलने तक प्रतिमाह 1000 रुपए भी प्रोत्साहन राशि के रुप में देती है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस अभियान के तहत चिकित्सक नागरिकों को निक्षय मित्र बनने के लिए भी प्रोत्साहित करें तथा उन्हें निक्षय पोर्टल के बारे में जानकारी दें।
इस बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन टीबी डॉ नवीन यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ जगमोहन, डॉ धर्मेश सैनी, डॉ अंजलि सैनी, डॉ आकाश कुमार के अलावा अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button