उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

पहले थप्पड़ मारा फिर बरसा दी गोलियां… बेटा खोने वाले पिता ने सुनाई दर्दनाक कहानी

एसीपी पूनम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पुलिस पूछताछ में राजेश ने बताया कि जब विपुल उसके पास आया तो पहले उसने उसे थप्पड़ मारा. थप्पड़ लगने के बाद विपुल वहां से जाने लगा. तभी पीछे से उसने पिस्टल से विपुल पर 5 गोलियां चला दीं. ताबड़तोड़ गोलियों से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की पैरामाउंट सिफंनी सोसायटी में बीटेक छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मृतक के पिता ने आरोपी रिटायर्ड बीएसएफ के जवान राजेश, उसकी बेटी दीप्ति व बेटा रंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिता और बेटी साइको हैं. वह उनके बेटे को पढ़ने नहीं देते थे. उनका आरोप है कि विपुल की हत्या प्री-प्लांड की गई है.

शनिवार तड़के बीएसएफ के रिटायर्ड जवान राजेश ने बीटेक के छात्र विपुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी और मृतक छात्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों एक ही सोसायटी के रहने वाले हैं. आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी थी.

‘साजिश के तहत की गई बेटे की हत्या’

विपुल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया की अधिवक्ता कॉलोनी का रहने वाला था. उसकी मौत की सूचना पर पिता बृजेश व अन्य परिजन गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था, वह पढ़ने में काफी होशियार था. उनका आरोप है कि राजेश और उसकी बेटी दीप्ति उसे पढ़ने नहीं देते थे. उन्होंने साजिश के तहत बेटे की हत्या की है. वहीं, आरोपी राजेश ने पुलिस को बताया कि विपुल उसकी बेटी को परेशान करता था. इसी वजह से उनसे उसकी हत्या की.

आरोपी की बेटी से थी मृतक की दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपुल की आरोपी राजेश की बेटी से दोस्ती थी. शुक्रवार की देर रात वह उसके फ्लैट पर पहुंचा था. इसी दौरान विपुल की राजेश से कहासुनी हो गई. बात बिगड़ने पर आरोपी ने विपुल की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने विपुल को पांच गोली मारी. वारदात के बाद आरोपी राजेश ने पुलिस को खुद सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button