हरियाणा

पहले CM…अब PM 15 अगस्त को महेंद्रगढ़ के युवा सरपंच को करेंगे सम्मानित, ग्राम विकास में किए कई काम

नारनौल : पिछड़ेपन का दाग झेल रहे महेंद्रगढ़ जिले के युवा सरपंच ने ठाना है कि गांव में विकास कर पिछड़ेपन का दाग हटाना है। जी हां महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा के गांव नीरपुर राजपूत के युवा सरपंच रतनपाल सिंह चौहान ने ग्राम विकास कर सबको चकाचौंध कर दिया है। इस ग्राम विकास को देख प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में सरपंच को मार्च 2025 में सम्मानित कर चुके हैं तो अब देश के प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को सरपंच को सम्मानित करने के लिए दिल्ली का निमंत्रण भेजा है।

गांव के युवाओं ने कहा कि बुजुर्गों का मार्गदर्शन और युवाओं की इच्छा शक्ति अगर मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार कर विकास कार्य करवाए जा सकते हैं ऐसे ही हमारे युवा सरपंच ने पंचायत और गांव के युवाओं की कमेटी बनाकर विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया है। सरकार से भी हमें समय-समय पर सहायता और मार्गदर्शन मिलता रहा है।

वहीं गांव के युवा सरपंच रतनपाल सिंह चौहान ने कहा कि गांव के विकास कार्य करवाने में अहम भूमिका सीएसआर फंड की रही तकरीबन डेढ़ से 2 करोड़ रुपए के सीएसआर फंड उन्हें मिले और उनसे विकास कार्य करवाने में उन्हें काफी मदद मिली है, साथ ही सरकार ने भी मदद की है और अब उम्मीद है कि सरकार उनकी और भी मदद करेगी, ताकि विकास कार्य करवाए जा सके।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अब नशा ग्रामीण आंचल में भी पैर पसारने लगा है। इससे युवाओं को बचाने के लिए खेल-कूद से बेहतर कुछ नहीं है। इसके लिए उन्होंने गांव में एक डे नाइट खेल स्टेडियम भी बनाया है। युवा इसमें खेल कर अपनी खेल प्रतिभा निखार रहे हैं और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने में यह खेलकूद उनकी मदद करता है। सरपंच ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने भी नशा मुक्त गांव बनाने के लिए उन्हें सम्मानित किया है।

Related Articles

Back to top button